पंचायत चुनाव के लिए तैयारी शुरू, 22 को मिलेंगे पर्चे
Prayagraj News - प्रयागराज में जिला पंचायत के रिक्त पदों के लिए मतदान दो मई को होगा। नामांकन पत्रों का वितरण 22 अप्रैल को होगा, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 23 अप्रैल को होगी। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा...

प्रयागराज। जिला पंचायत के रिक्त पदों के लिए मतदान दो मई को होगा। जिलाधिकारी ने प्रधान के पांच, सदस्य ग्राम पंचायत के 65 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के सात पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 22 अप्रैल को नामाकंन पत्रों का वितरण सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। 23 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच सुबह 10 बजे से होगी, नाम वासी 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक इसके बाद प्रतीक आवंटन होगा। दो मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और पांच मई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। नामांकन पत्र से मतगणना तक के सभी काम ब्लॉक मुख्यालय पर होगा। मतदान जारी किए गए केंद्रों पर होगी।
प्रधान के लिए करछना के बघेड़ा में ओबीसी महिला सीट पर, कौंधियारा के एकौनी की महिला सीट, बड़गोहना कला की अनारक्षित सीट, बकरावां की अनारक्षित सीट, बहरिया के मुरादपुर उर्फ खिदीपुर की अनुसूचित जाति सीट के लिए मतदान होगा। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य की सात सीटों में जसरा तातागंज की वार्ड 40 अनारक्षित सीट, धनूपुर की बनपुरवा परतीपुर वार्ड छह की अनारक्षित सीट, अरांव वार्ड 111 की महिला सीट, फूलपुर सरायशेषपुर उर्फ सलमापुर प्रथम वार्ड 41 की अन्य पिछड़ा वर्ग सीट, बहादुरपुर क की धरहरा चकिया प्रथम वार्ड 19 की अनुसूचित जाति सीट, मांडा की महुआरी कला वार्ड 43 की अनुसूचित जाति सीट व हंडिया के खानापुर के वार्ड 38 की अनारक्षित सीट के लिए मतदान होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।