Tragic Accident Overloaded Truck Crushes Cyclist in Basti Body Found After 4 Days बगास लदे ट्रक के नीचे दबा था साइकिल सवार, चार दिन बाद मलबा हटा तब मिली लाश, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Accident Overloaded Truck Crushes Cyclist in Basti Body Found After 4 Days

बगास लदे ट्रक के नीचे दबा था साइकिल सवार, चार दिन बाद मलबा हटा तब मिली लाश

Basti News - बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र में 14/15 अप्रैल की रात एक ओवरलोड बगास ट्रक पलट गया था। चार दिन बाद जब बगास हटाया गया तो उसके नीचे कन्हैया लाल गुप्ता (55) का शव मिला। वे साइकिल पर घर लौट रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
बगास लदे ट्रक के नीचे दबा था साइकिल सवार, चार दिन बाद मलबा हटा तब मिली लाश

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के हर्रैया-बभनान रोड पर पकड़ी मोड़ के पास 14/15 अप्रैल की रात ओवरलोड बगास/ खोइया पलट गई थी। हादसे के चार दिन तक बगास का ढेर मौके पर ही पड़ा रहा। चार दिन बाद जब बगास को हटाया जाने लगा तो उसके नीचे लाश दबी मिलने से हड़कंप मच गया। शव के साथ एक साइकिल भी बरामद हुई है। घटना के बाद अगर बगास को हटाया गया होता तो शायद नीचे दबे साइकिल सवार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। बगास के नीचे लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त पैकोलिया थानाक्षेत्र के हसीनाबाद निवासी कन्हैया लाल गुप्ता (55) पुत्र रघुपति गुप्ता के रूप में की गई। उनके बेटे बाजार में ही किराने की दुकान चलाते हैं, जबकि वे खुद बभनान स्थित एक दुकान पर काम करते थे। घटना वाले दिन वह साइकिल लेकर घर से घर लौट थे। इसी दौरान पकड़ी मोड़ पर एक बगास लदा ट्रक पलट गया। जिसके नीचे साइकिल सवार कन्हैया लाल दब गए। लेकिन हादसे के बाद किसी ने बगास के मलबे को हटाकर यह जानने का प्रयास नहीं किया कि कहीं इसके नीचे कोई दबा न हो। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन कोरम पूरा कर वहां से लौट गई। बभनान सुगर मिल का ट्रक खोइया लादकर अयोध्या जा रहा था। हादसे चार दिन बाद तक खोइया का ढेर मौके पर पड़ा रहा। शुक्रवार की देर रात तब बगास उठाया जाने लगा तो उसके नीचे दबी साइकिल व कन्हैया लाल की लाश बरामद हुई।

घटनास्थल से 200 मीटर था कन्हैया का घर

बस्ती। हसीनाबाद निवासी कन्हैया लाल गुप्ता बभनान स्थित एक दुकान पर काम करते थे। वह अक्सर बभनान रूक जाया करते थे और दो-तीन दिन पर घर आते थे। इसी कारण उनके साथ हुए हादसे से परिजन भी अनजान थे। उन्हें लगा कि कन्हैया लाल बभनान में होंगे। चूंकि वह मोबाइल का प्रयोग नहीं करते थे, इसलिए उनके आने पर ही संपर्क होता था। परिजनों को इस बात की आशंका नहीं थी कि वह बगास के मलबे के नीचे दब गए होंगे। माना जा रहा है कि 14 अप्रैल की रात बभनान से घर आते समय ही वह हादसे के शिकार हो गए। घटनास्थल से उनका घर करीब 200 मीटर दूर था। उनका शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। उनके चार बेटे व एक बेटी है। बेटी तारा व बेटे शिवकुमार की शादी हो चुकी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।