Encroachment Issues in Farrukhabad Sidewalks Blocked by Shopkeepers अतिक्रमण से घिर गया है बाजार , Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsEncroachment Issues in Farrukhabad Sidewalks Blocked by Shopkeepers

अतिक्रमण से घिर गया है बाजार

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के नवाबगंज में दुकानदारों द्वारा नाले और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर पंचायत ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन मुख्य बाजार में अतिक्रमण अभी भी बरकरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 19 April 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण से घिर गया है बाजार

फर्रुखाबाद। नवाबगंज में मुख्य बाजार मार्ग के किनारे बने नाले व फुटपाथ के ऊपर दुकानदारों द्वारा टीनशेड, पन्नी, तखत आदि डालवार अतिक्रमण किया गया है। दुकानों पर ग्राहकों के आने पर दुकानों के बाहर मोटरसाइकिल आदि खड़ी होने से मार्गों पर अक्सर जाम की स्थित रहती है। इसको लेकर नगर पंचायत कर्मियों द्वारा केबल खानापूर्ति ही की गई है। नगर पंचायत द्वारा दुकानदारों से फुटपाथ को खाली कराने की अभी तक कोई कवायद नहीं की गई है। कुछ दुकानदारों ने दुकानों के बाहर लगी टीनशेड, पन्नी, नाले के ऊपर पड़े तखत आदि को हटा लिए थे। 26 दिसंबर को नगर में ईओ अखिलेश कुमार यादव ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ लेकर सिर्फ फर्रुखाबाद मार्ग पर सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगी कुछ पन्नी, बोर्ड आदि को बुलडोजर से हटवा कर अतिक्रमण अभियान का नाम से दिया और खानापूर्ति कर बाहर पड़ी टीनशेड को शीघ्र ही हटाने के निर्देश दिए थे। महीनों का समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण अभी भी जस का तस है। नगर के मुख्य बाजार में एक तरफ तो नाला निर्माण चल रहा है। नाला खुदाई नगर पंचायत की जेसीबी मशीन द्वारा कर खुदाई में निकली मिट्टी को सड़क के बीच में डाल दिया गया है। इससे आगमन में काफी परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों ने पन्नी टीन शेड डालकर अतिक्रमण कर रखा है। नगर पंचायत की तरफ से इस ओर कोई प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।