Gorakhpur University Announces Exam Schedule for 2024-25 Academic Year गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur University Announces Exam Schedule for 2024-25 Academic Year

गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से

Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक चलेंगी। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने परीक्षाओं की जानकारी दी और सभी छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 19 April 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के स्नातक सम सेमेस्टर की समय सारिणी भी जारी हो गई है। स्नातक के संस्थागत/बैक के छात्रों की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक चलेंगी। समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि इन परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) प्रश्न पत्र होंगे तथा प्रत्येक पेपर्स की परीक्षाएं डेढ़ घंटे की होगी। परीक्षाओं का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 8 से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 12 से 1:30 तक तथा तृतीय पाली अपराह्न 2.30 से 4 बजे तक होगी। सभी छात्र-छात्राएं समय सारणी को ध्यानपूर्वक देखकर परीक्षा की तैयारी करें।

समय सारिणी के मुताबिक बीए की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक चलेंगी। बीकॉम की परीक्षाएं 29 अप्रैल से 16 मई तक होंगी। बीएससी की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 24 मई तक होगी। बीबीए, बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस), बीएससी कृषि, बीएससी (गृह विज्ञान), बीजे और बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट कोर्स की समय सारिणी भी जारी हो गई है। उल्लेखनीय है कि डीडीयू में वार्षिक और परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अप्रैल से ही चल रही हैं।

कुलपति ने दी शुभकामनाएं

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षा व्यवस्था को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना प्राथमिकता है। सभी छात्रों से अपेक्षा है कि वे नियमों का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।