हल्की बारिश से सुहाना हुआ मौसम
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पूर्वी यूपी में गर्मी के सीजन में मानसून जैसा मौसम बना

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पूर्वी यूपी में गर्मी के सीजन में मानसून जैसा मौसम बना हुआ है। पिछले 10 दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। शनिवार को तड़के से ही आसमान में गहरे काले बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चली। रुक-रुक कर रिमझिम फुहारे गिरी है। शनिवार को करीब 8 मिली मीटर बारिश सुबह 8:30 बजे तक दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक इसके साथ जिले में अब तक कुल 52 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। शनिवार को तड़के न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है। विभाग के मुताबिक रविवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।