लखनऊ के रवीन्द्रालय की बेशकीमती जमीन वापस लेगा एलडीए, पट्टे की शर्तों के उल्लंघन का आरोप
- सोसायटी को नोटिस जारी कर दिया गया है। सोसायटी को समाज कल्याण के कामों के लिए इसे दिया गया था पर उसने व्यावसायिक इस्तेमाल किया। एलडीए ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जमीन वापस लेने के लिए नोटिस जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक यह जमीन बेशकीमती है। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 2000 करोड़ रुपए से अधिक है।

लखनऊ के चारबाग स्थित मोतीलाल नेहरू मेमोरियल सोसायटी की लीज रद्द हो सकती है। पट्टे की शर्तों के उल्लंघन के चलते उसे 84 साल पहले एक रुपये के वार्षिक किराए की लीज पर दी गई भूमि एलडीए वापस लेने जा रहा है। यहां फिलहाल रवींद्रालय ऑडिटोरियम, कश्मीरी वूलन बाजार, बाल संग्रहालय, हरविलास होम्योपैथिक अस्पताल और बाल विद्या मंदिर स्कूल आदि संचालित हैं। सोसायटी को इसका नोटिस जारी कर दिया गया है। सोसायटी को समाज कल्याण के कामों के लिए इसे दिया गया था पर उसने व्यावसायिक इस्तेमाल किया। एलडीए ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जमीन वापस लेने के लिए नोटिस जारी कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक यह जमीन बेशकीमती है। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 2000 करोड़ रुपए से अधिक है।
एलडीए के नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने 16 अप्रैल को जारी नोटिस में सोसायटी से 15 दिनों में जवाब मांगा है। चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो एलडीए कब्जा ले लेगा। मोतीलाल नेहरू मेमोरियल सोसायटी की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रभानु गुप्ता ने की थी। सोसायटी को चारबाग मुख्य मार्ग पर 20 बीघा, 3 बिसवा, पांच विसवांसी जमीन दी गयी थी।
एलडीए अधिकारियों के अनुसार, सोसायटी को दी गई जमीन बेशकीमती है। यह सोसायटी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. चंद्रभानु गुप्ता द्वारा स्थापित थी। वर्ष 1940 में मोती लाल नेहरू की स्मृति में गठित सोसायटी को सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों के लिए दिया गया था। लीज की शर्तों के अनुसार इस जमीन का कोई भी व्यावसायिक उपयोग नहीं हो सकता है। वर्तमान में इस भूखंड की अनुमानित बाज़ार कीमत 2000 करोड़ रुपये से अधिक है। ऐसे में केवल एक रुपए वार्षिक किराये पर इतनी मूल्यवान भूमि का दुरुपयोग गंभीर मामला है।
तीन जनवरी 1940 को दी जमीन
चारबाग की नजूल की जमीन के खसरा संख्या 571 572, 573, 574, 575, 579, 580, 585, 587, 589, 590, 591, 610,611, सी 579, सी 591 तथा सी 592 के पूरे भाग तथा 581, 582, 583, 584 तथा 588 पर सृजित भूखण्ड संख्या ए, बी, सी की 20 बीघा तीन बिसवा, चार विसवांसी जमीन दी। जमीन तीन जनवरी 1940 को दी थी।
बोले जिम्मेदार
मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी के महासचिव राजेश सिंह ने कहा कि सोसाइटी सामाजिक काम करती है। कोई व्यावसायिक काम नहीं किया जा रहा है। शराब की दुकान खुद एलडीए ने खुलवायी थी। उसके पेपर हमारे पास हैं। टाटा मोटर्स को केवल प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए दिया गया था लेकिन उसने शोरूम खोल लिया है। सोसाइटी का केस चल रहा है।
चल रही हैं ये चीजें
- रविंद्रालय ऑडिटोरियम
- टाटा मोटर्स का शोरूम
- टीवीएस सर्विस सेंटर
- शराब की दुकान
- कश्मीरी वूलन बाजार
- गरम कपड़ों और गद्दों की दुकानें
- बाल संग्रहालय
- हरविलास होम्योपैथिक अस्पताल
- बाल विद्या मंदिर स्कूल