UP Bareilly Leopard Attacked Farmers Working in Fields fearing villagers Denying cutting crops बरेली में तेंदुए की दहशत! खेत में काम कर रहे किसान पर हमला, फसल तैयार, काटने से डर रहे गांव वाले, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Leopard Attacked Farmers Working in Fields fearing villagers Denying cutting crops

बरेली में तेंदुए की दहशत! खेत में काम कर रहे किसान पर हमला, फसल तैयार, काटने से डर रहे गांव वाले

  • बरेली के क्योलडिया में गन्ने के खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने शुक्रवार को हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी चीख सुनकर आस पड़ोस के खेतों पर काम कर रहे किसान पहुंचे और उसे बचाया। बरेली के एक निजी अस्पताल में किसान का इलाज चल रहा है।

Srishti Kunj संवाददाता, बरेलीSat, 19 April 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
बरेली में तेंदुए की दहशत! खेत में काम कर रहे किसान पर हमला, फसल तैयार, काटने से डर रहे गांव वाले

बरेली के क्योलडिया में गन्ने के खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने शुक्रवार को हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी चीख सुनकर आस पड़ोस के खेतों पर काम कर रहे किसान पहुंचे और उसे बचाया। बरेली के एक निजी अस्पताल में किसान का इलाज चल रहा है। क्योलडिया थाना क्षेत्र के बिहारीपुर अब्दुल रहमान गांव के अरविंद कुमार शुक्रवार को अपने खेत में खड़ी गन्ने की फसल की सिंचाई कर रहे थे। तभी अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। चीख सुनकर पड़ोस के खेतों में काम कर गांव के ही योगेश कुमार, देवेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, भगवानदास व महेन्द्र पाल पहुंचे और तेंदुए से बचाया। बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती अरविंद की हालत डॉक्टरों ने चिंताजनक बताई है।

घटना के बाद से दहशत में हैं ग्रामीण

किसान पर हुए तेंदुए के हमले के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। खेतों पर काम कर रहे किसान अपना काम छोड़ कर घर लौट आए। अब किसान खेतों पर जाने से डर रहे हैं। बता दें कि इस समय किसानों का खेत में गेहूं पककर खड़ा है। कृषि विभाग के अधिकारी जल्द इसे काटने की सलाह दे रहे हैं। इधर, किसान पर तेंदुए के हमले की सूचना पर पहुंचे नवाबगंज रेंजर केके मिश्रा ने डिप्टी रेंजर आरएन सिंह, वन दरोगा माधो सिंह व फॉरेस्ट गार्ड लवकुश के साथ गांव पहुंच कर तेंदुए की तलाश में कांबिंग की। देर शाम तक वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी रही। रेंजर केके मिश्रा ने बताया कि तेंदुए की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के रवीन्द्रालय की जमीन वापस लेगा एलडीए, पट्टे की शर्तों के उल्‍लंघन का आरोप

कई घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने के कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों का आरोप था कि यह स्थित तब है जब वन विभाग वन एवं वन्यजीव सुरक्षा माह चला रहा है।

सोशल मीडिया में रात का वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो को गांव मेथी नदिया के पास का बताया गया। हालांक वन विभाग के अधिकारियों ने वारयल वीडियो को पीलीभीत का बताया है।

डीएफओ ने जागरूक करने के निर्देश दिए

डीएफओ दीक्षा भंडारी ने सदर रेंजर वैभव चौधरी को टीम के साथ घायल के पास भेजा। वहीं नवाबगंज रेंज के साथ अन्य रेंज की टीम को लगाते हुए घटनास्थल समेत आसपास के सभी ग्रामीणों को खेत में ग्रुप बनाकर जाने समेत सभी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने के भी निर्देश दिए।