एक साल से इंतजार, ‘फाइलों’ में फंसा 1200 से ज्यादा डॉक्टर्स का प्रमोशन; मरीजों की सेहत भी हो रही बेहाल
राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को संजीवनी देने वाले डॉक्टर्स खुद सिस्टम की सर्जरी के मोहताज हो गए हैं। राज्य में ग्रुप-2 श्रेणी के 1200 से ज्यादा डॉक्टर्स का प्रमोशन पिछले एक साल से लंबित है।

राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को संजीवनी देने वाले डॉक्टर्स खुद सिस्टम की सर्जरी के मोहताज हो गए हैं। राज्य में ग्रुप-2 श्रेणी के 1200 से ज्यादा डॉक्टर्स का प्रमोशन पिछले एक साल से लंबित है। फाइलें सचिवालय में धूल फांक रही हैं और डॉक्टर्स अपनी सीनियरिटी की ‘डोज’ के लिए सरकारी दवा का इंतजार कर रहे हैं। प्रमोशन प्रक्रिया में देरी से जिला, उप-जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर पर जूनियर और सीनियर स्पेशलिस्ट की नियुक्तियों पर भी असर पड़ा है। मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा और सिस्टम ‘अस्थिर उपचार’ की स्थिति में है।
किसे मिलना था प्रमोशन?
डॉक्टर्स को मेडिकल ऑफिसर (MO) से सीनियर MO, SMO से CMHO, और MD वाले MO को जूनियर स्पेशलिस्ट (JS) से सीनियर स्पेशलिस्ट (SS) के पद पर प्रमोट किया जाना था। लेकिन अप्रैल 2024 में प्रस्तावित यह प्रमोशन आज तक अटका पड़ा है।
6 माह से सचिवालय में फाइल पेंडिंग
सूत्रों के मुताबिक, प्रमोशन के लिए आवश्यक डीपीसी की फाइल पिछले 6 महीनों से सचिवालय में पड़ी है, लेकिन कोई हलचल नहीं हो रही। डॉक्टर्स का आरोप है कि फाइल मूवमेंट में जानबूझकर देरी की जा रही है, जिससे सैकड़ों करियर अधर में लटके हुए हैं।
ACR बना सबसे बड़ी अड़चन
प्रिंसिपल सेक्रेट्री हेल्थ गायत्री ए. राठौड़ के अनुसार, कई डॉक्टर्स ने अभी तक अपनी ACR रिपोर्ट विभाग को नहीं भेजी है। उन्हें अंतिम नोटिस दिया गया है। यदि रिपोर्ट नहीं आती है तो बाकी डॉक्टर्स का प्रमोशन किया जाएगा।
200 से ज्यादा डॉक्टर्स APO में, वेतन जा रहा फ्री में
वर्तमान में 200 से अधिक डॉक्टर्स APO (Awaiting Posting Orders) में हैं। वे केवल 10-15 दिन में मुख्यालय आकर हाजिरी लगाते हैं, लेकिन हर महीने सरकार को करोड़ों रुपये वेतन के रूप में खर्च करने पड़ रहे हैं, वह भी बिना किसी सेवाओं के बदले।
नियम कहता है 6 साल में प्रमोशन
स्वास्थ्य विभाग में ग्रुप-2 के डॉक्टर्स को हर 6 साल में पदोन्नति मिलनी चाहिए, लेकिन यह समय सीमा अब प्रतीक्षा की परिपाटी में बदल चुकी है। पहले देरी 6-10 महीनों तक सीमित थी, लेकिन इस बार यह 1 साल से भी अधिक हो चुकी है।