New Bridge Construction in Santkabirnagar to Ease Connectivity for Dozens of Villages कोल्हुआ लकड़ा में पुल बनने से दर्जनों गांवों की राह होगी आसान, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsNew Bridge Construction in Santkabirnagar to Ease Connectivity for Dozens of Villages

कोल्हुआ लकड़ा में पुल बनने से दर्जनों गांवों की राह होगी आसान

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के बघौली क्षेत्र में आमी नदी पर कोल्हुआ लकड़ा में पुल का निर्माण किया जाएगा। सेतु निगम द्वारा 18 करोड़ की लागत से इस पुल का शिलान्यास विधायक अनिल त्रिपाठी ने किया। यह पुल स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 19 April 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
कोल्हुआ लकड़ा में पुल बनने से दर्जनों गांवों की राह होगी आसान

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बघौली क्षेत्र के आमी नदी पर कोल्हुआ लकड़ा में पुल बनने से दर्जनों गांवों की राह आसान होगी। सेतु निगम 18 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण करेगा। मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने इसके लिए विधि-विधान से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि जन-आकांक्षाओं के अनुरूप कोल्हुआ लकड़ा में सेतु निगम द्वारा लगभग 18 करोड़ के लागत से बनने वाले सेतु का विधि विधान से भूमिपूजन कर कार्य शुभारम्भ किया गया है। जिसे पूर्व की सरकारों ने लम्बे समय तक मांग के बावजूद ध्यान नहीं दिया था। प्रदेश के विकास को लेकर चिन्तनशील प्रदेश के मुख्यमंत्री की असीम कृपा से इस जनहितकारी कार्य का आज श्रीगणेश हुआ है। जिससे इस क्षेत्र के कोल्हुआ लकड़ा, उतरावल, चननी, शिवापार, चौरी, भवानीपुर, मरवटिया समेत दर्जनों गांवों के निवासियों को पुल बन जाने से सुगमता होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।