रामनगर महाविद्यालय में रैंक सेरेमनी मनाई
रामनगर महाविद्यालय में रैंक सेरेमनी का आयोजनरामनगर महाविद्यालय में रैंक सेरेमनी का आयोजनरामनगर महाविद्यालय में रैंक सेरेमनी का आयोजनरामनगर महाविद्यालय

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी इकाई ने मंगलवार को रैंक सेरेमनी का आयोजन किया। सीनियर अंडर ऑफिसर ज्योति सती ने अपनी रैंक अंजलि गोस्वामी को प्रदान की। अंडर ऑफिसर वंदना और ज्योति राणा ने सिमरन खैरिया और आकांक्षा बिष्ट को रैंक प्रदान की। रैंक सेरेमनी में लता मनराल और खुशी नेगी ने सार्जेंट की रैंक, भावना मेहरा और पलक गोस्वामी ने कॉर्पोरल और हिमांशी खंडूरी और हर्षिता गोस्वामी ने लांस कॉर्पोरल की रैंक प्राप्त की। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य और चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसएस मौर्य, डॉ. सुमन कुमार ने रैंक प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।