स्केटिंग में जिले के 15 खिलाड़ियों ने पदक जीते
ग्रेटर नोएडा में 19 और 20 अप्रैल को ग्रेनो स्केटिंग चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसमें 15 खिलाड़ियों ने पदक जीते। प्रतियोगिता में 339 खिलाड़ियों ने विभिन्न स्केटिंग कैटेगरी में भाग लिया।...

ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में 19 और 20 अप्रैल को दो दिवसीय ग्रेनो स्केटिंग चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियनशिप हुई। इसका आयोजन जिला रोलर ग्रेनो स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया। इसमें जिले के 15 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता। एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 300 मीटर और 500 मीटर दौड़ में क्वाड, टॉय इनलाइन, एडजस्टेबल और इनलाइन स्केट कैटेगरी में अंडर- 4 से लेकर सीनियर वर्ग कैटेगरी में बालक और बालिका वर्ग में 339 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियंस ट्रॉफी के ओवर ऑल विजेता लोट्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।