Pension Court to Address Retiree Issues in Mathura कलक्ट्रेट पर पेंशन अदालत आज, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPension Court to Address Retiree Issues in Mathura

कलक्ट्रेट पर पेंशन अदालत आज

Mathura News - जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन होगा। इस अदालत में सेवानिवृत्त पेंशनरों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। पेंशन भोगियों को अपनी समस्याएं वरिष्ठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 22 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
कलक्ट्रेट पर पेंशन अदालत आज

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को अपराह्न 12: 30 बजे पेंशन अदालत का आयोजन होगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी मुन्ना लाल शुक्ल के अनुसार पेंशन अदालत में विभिन्न राजकीय विभागों से सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों की समस्याओं का निवारण एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को समन्वयक बनाया गया है। जिन पेंशन भोगियों को पेंशन संबंधी कोई समस्या है वे अपनी समस्या संबंधी प्रार्थना-पत्र दो प्रतियों में वरिष्ठ कोषाधिकारी मथुरा कार्यालय में प्रस्तुत करें। पेंशन अदालत में केवल वही पेंशन भोगी अपने प्रत्यावेदन के साथ उपस्थित होंगे, जिनकी कोई पेंशन संबंधी समस्या हो। पेंशन अदालत में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के क्रम में संबंधित कार्यालयाध्यक्ष भी निराकरण के साथ उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।