Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMayor Ganesh Keservani Visits Miyawaki Forest on Earth Day for Environmental Conservation
पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी : महापौर
Prayagraj News - पृथ्वी दिवस पर महापौर गणेश केसरवानी ने नैनी में नगर निगम द्वारा विकसित मियावाकी जंगल का दौरा किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को नैतिक जिम्मेदारी बताया और मियावाकी तकनीक की सराहना की। इस अवसर पर डीपीएस...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 22 April 2025 07:44 PM

पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को महापौर गणेश केसरवानी ने नैनी के नेवादा समोगर में नगर निगम की ओर से विकसित मियावाकी जंगल का दौरा किया। महापौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य है और इसे बचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। महापौर ने जंगल के विकास में मियावाकी तकनीक के उपयोग की सराहना की। इस मौके पर डीपीएस की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता सिंह, क्षेत्रीय पार्षद अनुराधा मंचो सिंह, राजन शुक्ला, मुकेश शुक्ला, दिवाकर सिंह, हिमालय सोनकर, देव द्विवेदी, संजय श्रीवास्तव, सत्यम शुक्ला, प्रेसिडेंट सोनू सिंह आदि की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।