पादरी सहित 13 पर अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज
बटाला (पंजाब) में एक 22 वर्षीय युवती के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक पादरी सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती ने आरोप लगाया कि जनवरी में उसे पादरी सवर मसीह ने हथियार दिखाकर...

बटाला (पंजाब), एजेंसी युवती से अपहरण व दुष्कर्म के मामले में एक पादरी सहित 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
डेरा बाबा नानक थाना के थानाध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि 22 वर्षीय युवती फतेहगढ़ चूरिअन के एक कारखाने में काम करती है। युवती ने आरोप लगाया है कि जनवरी में उसी के गांव का रहने वाला पादरी सवर मसीह अपने रिश्तेदारों के साथ उसके कारखाने के बाहर आया और हथियार दिखाकर उसे अपने साथ ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म व मारपीट की गई।
पुलिस का कहना है कि युवती पिछले सप्ताह किसी तरह वहां से निकलने में सफल रही और उसने पुलिस में शिकायत दी। युवती की शिकायत पर पादरी सहित 13 लोगों के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।