लाइपार में फटी पानी की पाइप लाइन-लाखों की आबादी बूंद-बूंद को तरसी
Moradabad News - सोमवार रात लाइनपार क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन फट गई, जिससे लाखों लोग परेशान हो गए। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से स्कूली बच्चे भी प्रभावित हुए। क्षेत्रीय पार्षद की सूचना पर जलकल विभाग ने फाल्ट को...

लाइनपार क्षेत्र में सोमवार देर रात पानी की पाइप लाइन फट गई। इससे लाइनपार की लाखों की आबादी परेशान रही। भीषण गर्मी में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान रहे। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। क्षेत्रीय पार्षद की सूचना पर सुबह नौ बजे जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेयजल लाइन के फाल्ट को ठीक कराया। इसके बाद ही करीब पांच घंटे बाद लोगों के घरों में पानी पहुंचा। तब लोगों ने राहत की सांस ली। लाइनपार इलाके में चौधरी चरण सिंह चौक से लेकर कैल्टन स्कूल तक की सड़क सीएम ग्रिड योजना के तहत बनाई जा रही है। जेसीबी से नाला खुदाई का कार्य चल रहा है। सोमवार रात खुदाई के दौरान अचानक पानी की पाइप लाइन फट गई। मंगलवार सुबह लोगों के घरों तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंचने से लाखों की आबादी परेशान रही। हैंडपंपों पर पानी के लिए लंबी-लंबी कतारें लग गईं। यहां रहने वाले अनुज कुमार, सतपाल सैनी, दिनेश कुमार, दिनेश जुआल, विवेक सैनी का कहना था कि पानी नहीं पहुंचने से बच्चे स्कूलों को देरी से पहुंचे। जानकारी पाकर क्षेत्रीय पार्षद राजेश कुमार गुप्ता की सूचना पर जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फाल्ट को करीब पांच घंटे की कवायद के बाद ठीक किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।