Woman Arrested for Forging Land Documents in Sant Kabir Nagar कूटरचित दस्तावेज से जमीन का बैनामा करने की आरोपी महिला गिरफ्तार, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsWoman Arrested for Forging Land Documents in Sant Kabir Nagar

कूटरचित दस्तावेज से जमीन का बैनामा करने की आरोपी महिला गिरफ्तार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र में एक महिला को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वागेश्वर शुक्ल ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी माता की मृत्यु के बाद भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 19 April 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
कूटरचित दस्तावेज से जमीन का बैनामा करने की आरोपी महिला गिरफ्तार

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में बीते वर्ष कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपी महिला को धनघटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया है। धनघटा थाना क्षेत्र के जिगिना गांव निवासी वागेश्वर शुक्ल ने बीते 26 जुलाई 2024 को मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में बताया कि उसकी माता देवाराजी देवी जिगिना गांव स्थित आराजी नम्बर 864 की आजीवन संक्रमणीय भूमिधर रहीं। उसकी मृत्यु के पश्चात बीते 22 मार्च 2016 को उक्त आराजी उसके तथा उसके भाई राजाकृष्ण उर्फ प्रसन्ने के नाम वरासत हो गई। तभी से दोनों भाई उक्त आराजी पर काबिज हैं। सड़क के किनारे स्थित होने के कारण उक्त भूमि काफी कीमती है जिसके कुछ भाग पर मकान बनाया है। माता ने जीवनकाल के दौरान ही उक्त आराजी में से कुछ भूमि कलावती पत्नी रामकलेश के नाम बैनामा भी किया था। जिस पर नीव डालकर कलावती कब्जा भी है। इस बीच बगैर किसी हक और अधिकार के सेमरी खास गांव निवासी निर्मला देवी पत्नी रामवृक्ष ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उक्त आराजी का आधा भाग बीते एक जनवरी 2024 को थाना क्षेत्र के खैराटी गांव निवासी छोटेलाल पुत्र योगेन्द्र तथा माधोपुर गांव निवासी त्रिलोकीनाथ पुत्र जगदीश के हक में बैनामा कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीते 26 जुलाई 2024 को विक्रेता निर्मला देवी के अलावा क्रेता छोटेलाल व त्रिलोकीनाथ तथा गवाह जिगिना गांव निवासी त्रिभुवन पुत्र रामवासे और धनघटा गांव निवासी वृजमोहन पुत्र महेन्द्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना में आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुकदमे की मुख्य आरोपी निर्मला देवी को थाने के जगदीशपुर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार नायक ने हमराही महिला आरक्षी विनीता के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मुकदमे में नामजद अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफतार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।