भाभी की शिकायत पर 25 दिन बाद देवर सहित चार पर केस
Gorakhpur News - चौरीचौरा क्षेत्र की एक महिला ने अपने देवर सहित चार लोगों पर छेड़खानी, जेवर छीनने, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के 25 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला ने बताया कि खेत...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने देवर सहित चार लोगों के खिलाफ छेड़खानी, जेवर छीनने, मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के 25 दिन बाद चौरीचौरा पुलिस देवर सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग एक माह पूर्व वह अपना खेत देखने गई थी। जहां देवर राहुल यादव उसे अकेला देखकर छेड़खानी करने लगा। जब विरोध किया तो राहुल ने बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी देते हुए कान की बाली, गले की चेन व मोबाइल छीन लिया।
घटना की जानकारी पति को दी तो उन्होंने विरोध जताया, जिसके बाद राहुल ने पत्नी महिमा यादव, कमलावती देवी और ससुर के साथ मिलकर पति और मेरी पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी व छिनैती सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।