Search Continues for Missing 2-Year-Old Boy in Khaira Canal After 48 Hours 48 घण्टे बाद भी नहीं लगा मासूम का सुराग, एसडीआरएफ सहित पांच टीमें खाली हाथ, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSearch Continues for Missing 2-Year-Old Boy in Khaira Canal After 48 Hours

48 घण्टे बाद भी नहीं लगा मासूम का सुराग, एसडीआरएफ सहित पांच टीमें खाली हाथ

Kanpur News - फोटो- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। दादानगर फैक्टरी एरिया से गुजर रही खारजा नहर में गिरे दो

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 19 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
48 घण्टे बाद भी नहीं लगा मासूम का सुराग, एसडीआरएफ सहित पांच टीमें खाली हाथ

दादानगर फैक्टरी एरिया से गुजर रही खारजा नहर में गिरे दो वर्षीय मासूम बच्चे का 48 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। स्थानीय गोताखोरों की टीम के असफल होने पर अब एसडीआरएफ की टीम ने कमान संभाली है, फिलहाल टीम को सफलता नहीं मिली है। स्टीमर से नहर में जाल बिछाकर बच्चे की तलाश हो रही है। अब गोविंदनगर पुलिस ने सिचाई विभाग से बात कर नहर में जलापूर्ति पूरी तरह बंद करा दी है। इसके साथ ही पुलिस की चार टीमों को भी पांडु नदी तक ढूंढने के लिए लगाया है। दादानगर खारजा नहर पट्टी में बनी बस्ती में मुरारी लाल गैस प्लांट के पास फैक्टरी कर्मी नीलकमल का परिवार रहता है। बुधवार रात नीलकमल के पिता सुरेश कठेरिया खाना खाने के बाद घर से बाहर निकले तो दो वर्षीय पौत्र साहिल उनके पीछे दौड़ा। सुरेश आगे निकल गए, इसी दौरान साहिल सड़क में निकले रोड़े में ठोकर खाकर नहर में जा गिरा। बहाव तेज होने के चलते बह गया था। इधर, शुक्रवार को 37 बीएन पीएसी की एसडीआरएफ की टुकड़ी स्टीमर से तलाश के लिए नहर में उतरी है। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग से बात कर नहर के पानी को रुकवाया गया है। टीमें भी लगाई गई हैं। फिलहाल सफलता नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।