Teachers Honored at Farewell Ceremony at Government Murtaza Inter College सेवानिवृत शिक्षकों का हुआ सम्मान, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTeachers Honored at Farewell Ceremony at Government Murtaza Inter College

सेवानिवृत शिक्षकों का हुआ सम्मान

Rampur News - राजकीय मुर्तज़ा इंटर कालेज में विदाई/सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते। उन्होंने पांच सेवानिवृत्त शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 19 April 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत शिक्षकों का हुआ सम्मान

राजकीय मुर्तज़ा इंटर कालेज में उत्तर ब्लाक इकाई सैदनगर और ब्लाक के समस्त शिक्षकों प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से संयुक्त रूप से विदाई/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने अपने संबोधन में कहा कि टीचर्स कभी रिटायर्ड नहीं होते हैं, शिक्षकों पर समाज को दिशा देने एवं शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्यों कि वह मालवीय मूल्यों का विकास करने, बड़ों का आदर सिखाने, बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने और उनके सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके बाद ब्लाक सैदनगर से सेवानिवृत्त हुए पांचों शिक्षकों सविता देवी ,आमिर ख़ा, सदीद अहमद ख़ां, शबाना परवीन, रूखसाना परवीन को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शाल व मालाएं पहनाकर और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिकारी बेसिक योगेन्द्र पाल सिंह प्राचार्य राजकीय मुर्तज़ा इंटर कालेज,मदनलाल वर्मा, अनीसा लतीफ, सुषमा तोमर, मौहम्मद अकरम, इख़्तेखार ज़ैदी, गुलरेज़ शम्सी,शबनम आरा, अब्दुल अलीम ख़ां, आलिया बी,सलीम अहमद ख़ां, अरशद अली एडवोकेट, दीपक पुंडीरमुस्तफा अली, राम बहादुर,वीर सिंह,ज़ुल्फ़िकार अली, आसमां परवीन, फरज़न्दअली, विवेक कुमार सैनी, सीमा गौहर, शमा परवीन, शबीना मंसूरी,वैशाली गुप्ता, आरती, नावेद अहमद ख़ां, अंजू खत्री, रानी सिंह, प्रवेश कुमार चंचल,फौज़िया सलीम,रवि शर्मा,राजा राम,नूर बी,ज़ाहिदा बी,आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।