Patients Denied Dental Treatment Due to Faulty Equipment in District Hospital मशीनें खराब, दांत का ऑपरेशन संग ड्रेसिंग बंद, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPatients Denied Dental Treatment Due to Faulty Equipment in District Hospital

मशीनें खराब, दांत का ऑपरेशन संग ड्रेसिंग बंद

Badaun News - जिला पुरुष अस्पताल में डेंटल उपचार की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मशीनें खराब होने के कारण मरीजों को वापस किया जा रहा है। पिछले 15 दिनों से डेंटल विभाग में तीन मशीनें खराब हैं, जिससे मरीजों को प्राइवेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 19 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
मशीनें खराब, दांत का ऑपरेशन संग ड्रेसिंग बंद

सुविधा संसाधन और डाक्टर होने के बाद भी मरीजों को डेंटल का उपचार नहीं मिल पा रहा है। मशीनें खराब होने का बहाना करने के साथ ही मरीजों को वापस कर दिया जाता है। ऐसे में मरीजों को इधर-उधर प्राइवेट में उपचार को भटकना पड़ रहा है। इससे मरीज परेशान हैं लेकिन कोई भी अधिकारी समस्या सुनने को तैयार नहीं है। ओपीडी से दर्जनों मरीजों को वापस किया जा रहा है। जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी दंत रोग विभाग इन दिनों खानापूर्ति के लिए खुल रहा है। ओपीडी के दंत रोग विभाग में ड्रेसिंग के साथ-साथ ऑपरेशन वाली सहित तीन मशीनें खराब पड़ी हैं। पिछले 15 दिनों से मशीनें खराब पड़ी हैं लेकिन हीलाहवाली चल रही है। मशीनों को ठीक नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में मरीज पहुंचते हैं तो कहा जाता है कि मशीनें खराब हैं इसीलिए दांत का ऑपरेशन नहीं हो सकता है इसके अलावा ड्रेसिंग भी नहीं की जा सकती है क्योंकि मशीन खराब पड़ी है। मशीनों को खोलकर डाल दिया है और हर रोज टालमटोल की जा रही है। जबकि मशीनों को खराब हुए लंबा समय हो गया है। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की सजा मरीज भुगत रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।