मीटर टैंपरिंग पर पूछताछ से अफसरों के छूटे पसीने
Varanasi News - वाराणसी में पावर कारपोरेशन के प्रबंधक निदेशक पंकज कुमार ने पूर्वांचल डिस्कॉम की बिजली योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मिर्जापुर में स्मार्ट मीटर में टैंपरिंग के मामले पर जीएमआर कंपनी के अधिकारियों...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पावर कारपोरेशन के प्रबंधक निदेशक पंकज कुमार ने शुक्रवार को पूर्वांचल डिस्कॉम में चल रही बिजली योजनाओं निरीक्षण किया। उन्होंने मिर्जापुर में स्मार्ट मीटर में टैंपरिंग के बारे में भी पूछताछ की। उनके सवाल को सुनकर मीटर सप्लाई करने वाली कंपनी जीएमआर के अफसरों को पसीने छूट गए।
एमडी ने सबसे पहले रोप-वे बिजली उपकेंद्र के लिए अलईपुर से काशी विद्यापीठ तक बनने वाली हाईटेंशन लाइन निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने चौकाघाट पानी टंकी तक बन गई लाइन देखी। अफसरों ने बताया कि उपकेंद्र को दो सोर्स से बिजली मिलेगी। पहला सोर्स 132 केवी अलईपुरा उपकेंद्र से काशी विद्यापीठ तक बन रही है। दूसरा सोर्स 220 केवी भेलूपुर उपकेंद्र से काशी विद्यापीठ तक बनाया जाएगा। एमडी यहां से सीधे भिखारीपुर स्थित एमडी कार्यालय पहुंचे। एमडी ने मीटर सप्लाई करने वाली कंपनी जीएमआर और जीनस के कंट्रोल रूप पहुंचे और वहां की गतिविधियां देखीं। इस बीच उन्होंने जीएमआर कंपनी के अफसरों से मिर्जापुर में स्मार्ट मीटर में टैंपरिंग के बारे में पूछताछ भी की। इस पर कंपनी के अफसरों टैंपरिंग करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने की बात बताकर अपने आपको बचाने का प्रयास किया लेकिन एमडी ने सख्त नाराजगी जताई। उधर, निदेशक तनकनीकी जितेंद्र नलवाया ने नदेसर समेत कई इलाकों का निरीक्षण कर ट्रांसफार्मर में लगे प्रोटक्शन की जांच की। इस मौके पर मुख्य अभियंता अनिल वर्मा, अधीक्षण अभियंता प्रदीप गोगानिया, अधिशासी अभियंता पीडी पांडेय थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।