पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, हंगामा
Amroha News - गजरौला। पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। शोर होने पर जमा हुई भीड़ ने किसी तरह विवाद शांत कराया। जानकार

पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। शोर होने पर जमा हुई भीड़ ने किसी तरह विवाद शांत कराया। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला जलाल नगर में शुक्रवार को शान मोहम्मद अपने परिवार के लोगों के साथ घर पर मौजूद था। आरोप है कि तभी उसके ही मोहल्ले के कुछ लोगों ने घर में घुसकर शानू, उसकी पत्नी रिहाना, पुत्रवधु नाजिया बानो व अन्य सदस्यों के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले में शान मोहम्मद की ओर से उमर, अमन, फुरकान के खिलाफ तहरीर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।