Teen Goes Missing Under Suspicious Circumstances Allegations Against Local Youth मेडिकल से संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTeen Goes Missing Under Suspicious Circumstances Allegations Against Local Youth

मेडिकल से संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता

Meerut News - मेडिकल थाना क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। शिकायतकर्ता ने एक युवक पर शक जताया है जो उनके घर दूध देने आता था। किशोरी 16 अप्रैल को लापता हुई और सीसीटीवी में कपड़ों का बैग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 19 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल से संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता

मेडिकल थाना क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले में एक युवक पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाने पहुंचे शख्स ने बताया कि करीब आठ वर्ष पहले उनके यहां लोहिया नगर इलाके की एक महिला काम करने आया करती थी। उसी दौरान महिला की मृत्यु हो गई। मरने से पहले महिला अपने दो बच्चों की जिम्मेदारी उसे सौंप गई। तभी से दोनों बच्चों का लालन पालन किया। 16 अप्रैल को किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उसने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वह हाथ में कपड़ों का बैग लेकर जाती दिखाई दे गई। पीड़ित ने बताया कि उसके घर एक युवक दूध देने आता था। उसे शक है कि उसकी बेटी को लापता करने में उस युवक का हाथ है। एसएचओ शीलेश सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।