गन्ना किसानों को जागरूक करने को निकाली बाइक रैली
Bareily News - चोटी बेधक कीट पर नियंत्रण पाने को गन्ना किसानों को जागरूक करने को चीनी मिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने 60 गांवों में 120 किलोमीटर ल

मीरगंज। चोटी भेदक कीट पर नियंत्रण पाने के लिए गन्ना किसानों को जागरूक करने को चीनी मिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने 60 गांवों में 120 किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकाली। गत वर्ष चोटी भेदक कीट के प्रकोप से गन्ना की पैदावार पर प्रभाव पड़ा था। धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड की मीरगंज चीनी मिल ने शुक्रवार को गन्ने की पैदावार बढ़ाने, लागत कम करने, कीटनाशक एवं उर्वरकों को सही समय व सही विधि से उपयोग करने के लक्ष्य के साथ चोटी भेदक कीट (कनिया) नियन्त्रण अभियान की शुरुआत की। अधिकारियों व कर्मचारियों ने 60 गांवों में रैली निकाली। रैली के माध्यम से किसानों को चोटी भेदक कीट का प्रकोप रोकने व बचाव के लिए किसानों को जागरूक किया।
चीनी मिल के उपाध्यक्ष सर्बजीत सैनी, ग्रुप के गन्ना प्रमुख एमआर खान एवं महा प्रबन्धक गन्ना ओम प्रकाश वर्मा ने रैली का शुभारंभ किया। ग्रुप के गन्ना प्रमुख एमआर खान ने कहा कि गतवर्ष चोटी भेदक कीट का प्रकोप अधिक था। जिससे गन्ने की पैदावार में 15-20 प्रतिशत कमी हुई। कीट पर नियंत्रण को मिल कृषकों को नैटजेन 150 एमएल की बोतल छूट पर दी जा रही है। कहा कि बसंतकालीन गन्ना बुवाई का सीजन चल रहा है। कृषक अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें। मिल कृषकों को उन्नत प्रजाति को. 0118 व को. 15023 का बीज उपलब्ध करा रही है। रैली में कारखाना प्रबन्धक अरविन्द गंगवार, महेन्द्र अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, जेजी चावला, रतीराम सिंह, अनिल छिल्लर, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।