गरीबों का राशन हड़पने वाले कोटेदार पर मुकदमा दर्ज
Bareily News - नवाबगंज में एक कोटेदार ने ई-वेइंग मशीन की सील तोड़कर गरीबों का राशन हड़प लिया। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में जांच में दुकान में राशन की कमी पाई गई। पूर्ति निरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया...

नवाबगंज। एक कोटेदार ने ई-वेइंग मशीन की सील तोड़कर घटतौली कर गरीबों का राशन हड़प लिया। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हुई जांच पड़ताल में उसकी दुकान में राशन भी कम पाया गया। उसके खिलाफ पूर्ति निरीक्षक ने थाना क्योलड़िया में मुकदमा दर्ज कराया है। क्योलड़िया थानाक्षेत्र के करुआ सहाबगंज गांव के लोगों ने एसडीएम से शिकायत की थी कि उनके गांव का कोटेदार मोहम्मद अखलाक उन्हें कम राशन देता है। जिस पर मंगलवार को एआरओ प्रदीप तिवारी, पूर्ति निरीक्षक सुनील भटनागर जांच के लिए गांव पहुंचे तो उसकी दुकान बंद मिली। उससे फोन पर बात की तो उसने बताया कि वह गांव से बाहर है और दुकान की चाबी उसके ही पास है। जिस पर उन्होंने उसकी दुकान को सील कर दिया था। बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसील सत्यवीर सिंह की मौजूदगी में दुकान की सील खोली गयी। जिसके बाद पूर्ति विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की। उसकी दुकान में दर्ज स्टॉक में चावल में 3.38 क्विंटल और 7.27 क्विंटल गेहूं कम मिला। इसके साथ ही ई-वेइंग मशीन की सील भी टूटी हुई मिली और मशीन की सेटिंग 300 ग्राम कम पर मिली। जिस पर कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गयी थी। डीएम से संस्तुति मिलने के बाद पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार भटनागर की ओर से कोटेदार के खिलाफ थाना क्योलड़िया में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।