लेनदेन की रंजिश में की गई मांस कारोबारी की हत्या
Bareily News - फरीदपुर में पैसे के लेन-देन को लेकर मांस कारोबारी इम्तयाज कुरैशी की हत्या कर दी गई। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी जाहिद उर्फ मल्ली समेत उसके दो भाइयों और बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया...

फरीदपुर। पैसे की लेनदेन को लेकर चल रही रंजिश में मांस कारोबारी की छुरी मारकर हत्या की गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पशु कारोबारी, उनके दो भाई एवं बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मोहल्ले के एक ही समुदाय के दो पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। फरीदपुर के कस्सावान मोहल्ले के मांस कारोबारी इम्तयाज कुरैशी उर्फ़ भूरा की गर्दन पर छुरी मारकर हत्या की गई। पुलिस ने हत्यारोपी जाहिद उर्फ मल्ली को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मोहल्ले में पहुंचा तो सैकड़ों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस सुरक्षा में शव को सुपुर्द-ए-खाक कराया गया। मृतक के सगे भाई इरफान की तहरीर पर पुलिस ने पशु कारोबारी जाहिद उर्फ मल्ली, उसके बेटे आबिद, भाई चीना व फिरोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।