Final Notice Issued to ADO Panchayat for Neglecting Duty in Jalesar Block तीन महीने बाद भी कार्यभार संभालने नहीं पहुंचे जलेसर एडीओ पंचायत , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFinal Notice Issued to ADO Panchayat for Neglecting Duty in Jalesar Block

तीन महीने बाद भी कार्यभार संभालने नहीं पहुंचे जलेसर एडीओ पंचायत

Etah News - जलेसर ब्लॉक में एडीओ पंचायत धीरज गिरी ने तीन महीने से कार्यभार नहीं संभाला है। विभाग ने कई नोटिस दिए, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। डीपीआरओ ने अंतिम नोटिस जारी किया है, यदि वह अब भी चार्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 21 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
तीन महीने बाद भी कार्यभार संभालने नहीं पहुंचे जलेसर एडीओ पंचायत

जिला पंचायती राज विभाग कार्यालय से जलेसर ब्लॉक में एडीओ पंचायत की तैनाती कर देने के तीन महीने बाद भी संबंधित एडीओ पंचायत ने कार्यभार नहीं संभाला है। संबंधित विभाग के कई बार नोटिस मिलने के बाद भी एडीओ पंचायत कार्य के प्रति लापवाह बने हैं। इसे देखते हुए डीपीआरओ ने उन्हें अंतिम नोटिस दे दी है। अगर अब भी एडीओ पंचायत चार्ज लेने नहीं पहुचे तो उनके खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर ने बताया कि तत्कालीन डीपीआरओ केके सिंह चौहान के कार्यकाल में डीपीआरओ कार्यालय में तैनात एडीओ पंचायत धीरज गिरी को जनवरी माह में जलेसर ब्लॉक में एडीओ पंचायत के लिए तैनात किया गया। तीन महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने जलेसर में एडीओ पंचायत का कार्यभार नहीं लिया है। इसके चलते उन्हे कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं। उसके बाद भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसे देखते हुए एडीओ पंचायत को अंतिम नोटिस दिया गया है। इसके बाद भी उन्होंने पदभार नहीं लिया तो, उसके खिलाफ कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।