Financial Irregularities Allegations at Janata Inter College Pilua Investigation Initiated जनता इंटर कालेज पिलुआ में वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी कमेटी, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFinancial Irregularities Allegations at Janata Inter College Pilua Investigation Initiated

जनता इंटर कालेज पिलुआ में वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी कमेटी

Etah News - जनता इंटर कालेज पिलुआ में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। प्रबंधतंत्र पर दुकानों की आमदनी में अनियमितता का आरोप है। जनता शिक्षा समिति ने डीएम से जांच की मांग की है। प्रबंधक ने आरोपों को निराधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 21 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
जनता इंटर कालेज पिलुआ में वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी कमेटी

जनता इंटर कालेज पिलुआ का विवादों से गहरा नाता है। अभी तक फर्जी लिपिक नियुक्ति के विवाद से जूझ रहे विद्यालय और प्रबंधतंत्र को राहत नहीं मिल पाई। कालेज की दुकानों से होने वाली आमदनी में वित्तीय अनियमिताएं करने का आरोप प्रबंधतंत्र पर लगने लगा। स्कूल दुकानों से अधिक आमदनी होने पर प्रबंधतंत्र पर कम अभिलेखों में दिखाने का आरोप लगाया गया है। जनता शिक्षा समिति पिलुआ के सदस्य राहुल जैन ने डीएम को दिये शिकायती पत्र में विद्यालय के प्रबंधतंत्र की ओर से की जा रही वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की गई है। डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया गया है कि प्रबंधक विद्यालय संपत्ति दुकानों का दुरपयोग निजी लाभ के लिए कर रहे हैं। विद्यालय की जमीन जो कम से कम आठ लाख की उठायी जाती है। उसे प्रबंधतंत्र 25 से 30 हजार में उठाए जाना दर्शाता है। इसी प्रकार दुकानों के निर्माण के लिए ब्लॉक-ए पगड़ी तीन लाख और बी ब्लॉक दुकानों की पगड़ी दो लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रबंधतंत्र सार्वजनिक रूप से कोई सूचना प्रकाशित नहीं करायी गई। जनता शिक्षा समिति का वाद उप निबंधक कार्यालय आगरा में चल रहा है। शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई दुकानों की अनुमति निरस्त करे हुए प्रबंधक पर कार्रवाई करने को मांग की है।

जो शिकायत की गई है वह पूरी मनगढ़ंत है। अभी तक दुकानें आवंटित नहीं हुई है तो अनियमिता कहां से हो गई। उच्चाधिकारियों के नियमों और निर्देशों के अनुसार प्रबंध कमेटी गठित हुई है। शिकायतकर्ता खुद स्कूल के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे है।

मोहित जैन, प्रबंधक, जनता इंटर कॉलेज पिलुआ

जनता इंटर कालेज पिलुआ में वित्तीय अनियमितताओं के बारे में शिकायत मिली है। अनियमिताओं की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है। कमेटी की जांच रिपोर्ट पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।-डा. इंद्रजीत सिंह, डीआईओएस, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।