Police Attack in Nuh Two Teams Searching for Accused After Injuring Five Officers नूंह में पुलिस पर हमला करने वालों की तलाश में जुटी दो टीम, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPolice Attack in Nuh Two Teams Searching for Accused After Injuring Five Officers

नूंह में पुलिस पर हमला करने वालों की तलाश में जुटी दो टीम

19 अप्रैल को नूंह के पुन्हाना में फरीदाबाद पुलिस पर हमले के आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमें काम कर रही हैं। हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी सलीम उर्फ सल्ली को गिरफ्तार किया था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 21 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
नूंह में पुलिस पर हमला करने वालों की तलाश में जुटी दो टीम

नूंह/फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। पुन्हाना में 19 अप्रैल फरीदाबाद पुलिस पर हुए हमले के आरोपियों को दो टीम तलाश कर रही है। साथ ही जगह-जगह दबिश दे रही है। हमले में करीब पांच पुलिस कर्मी घायल हुए थे, जिनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। दरअसल क्राइम ब्रांच एवीटीएस की टीम 19 अप्रैल को नूंह के पुन्हाना में वाहन चोरी व खरीदने के आरोपी सलीम उर्फ सल्ली को पकड़ने गई थी। टीम में एवीटीएस प्रभारी सुंदर सिंह के अलावा एएसआई युनिस खान, दलबीर, हवलदार गिरजी, प्रदीप, भूपेंद्र, अंकित, नितिन और विक्रांत शामिल थे। टीम ने पुन्हाना जमालगढ़ रोड पर सरकारी गाड़ी छोड़कर, एक निजी पिकअप में बैठकर गांव की तरफ चल पड़े। टीम ने सलीम उर्फ सल्ली को गांव जमालगढ़ से धुसिंगा रोड पर गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही टीम उसे पिकअप में बिठाकर ले जाने लगी, जमालगढ़ स्थित आडराव चौक महिला समेत 15 -20 लोगों ने टीम पथराव शुरू कर दिया। इसमें पिकअप पलट गई और उसमें मौजूद करीब पांच पुलिस कर्मी एसआई सुंदर, हवलदार यूनिस खान, सिपाही विक्रांत व नितिन आदि घायल हो गए। इस दौरान पुलिस की सरकारी गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। यह देखकर सभी आरोपी फरार हो गए। पथराव कर रहे लेागों से बचकर पुलिस की टीम ने सलीम उर्फ सल्लू को फरीदाबाद लाने में सफल रही। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सल्ली के खिलाफ फरीदाबाद समेत नूंह, पलवल, दिल्ली, गुरुग्राम आदि शहरों में कई मुकदमे हैं। वह एनसीआर में चोरी होने वाले वाहनों को खरीदता था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नूंह में पुलिस की टीम पर पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश नूंह पुलिस की मदद से की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।