छत का काम बढ़ाने में लगेगा धन, विधवा से मांगी आठ हजार की रकम
Fatehpur News - ऑडियो वायरल...छत का काम बढ़ाने में लगेगा धन, विधवा से मांगी आठ हजार की रकमछत का काम बढ़ाने में लगेगा धन, विधवा से मांगी आठ हजार की रकमछत का काम बढ़ाने

फतेहपुर। शहरी आवास योजना के तहत छत डालने का काम शुरू कराने के नाम पर विधवा से धनउगाही का वायरल ऑडियो ने तहसील प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। क्षेत्रीय लेखपाल पर उठी उंगली से मामले की जांच कराई गई। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। खागा तहसील के खखरेरु थाना क्षेत्र के दरियामऊ गांव के अंबेडकर नगर की रहने वाली दलित विधवा महिला ननकी को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मकान का निर्माण कराया जा रहा है। कमरा और दीवार तैयार है लेकिन छत डालने का काम होना शेष है। बीते दिनों क्षेत्रीय लेखपाल बताकर धनउगाही के कई ऑडियो वायरल हुए। हालांकि आपका हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो में खुद को लेखपाल बताने वाले ने तत्काल ऑनलाइन तीन हजार व काम शुरु होने पर पांच हजार कुल आठ हजार रुपये की मांग रखी है।
जिसमें सुनाई दे रहा है कि जब तक लक्ष्मी नहीं आएगी तब तक काम आगे नहीं बढ़ सकेगा। ऑडियो वायरल होने के बाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों में हलचल बढ़ गई। हालांकि क्षेत्रीय लेखपाल पर ही आरोप लगे हैं। मामले की जांच में उक्त नंबर सुशील कुमार निवासी संतरविदास नगर के नाम पर पाया गया। लेखपाल विनय कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए उक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीएम अभिनीत कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल की आवाज नहीं है, नंबर पर फोन करने पर गुमराह किया जा रहा है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, पुलिस जांच कर रही है।
शहरी आवास से लाभांवित हुई दलित विधवा महिला की आबादी भूमि में पड़ोसियों के बीच न्यायालय में मामला विचाराधीन है। आरोप है कि छत निर्माण में प्रशासन को गुमराह किया गया था। संपूर्ण समाधान में शिकायत पर निर्माण के लिए निर्देशित किया गया था। बावजूद छत का काम शुरू कराने को पीड़िता चक्कर काट रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।