जलसेवा के लिए नई गाड़ी का पूजन कर किया रवाना
Lucknow News - श्री दुर्गा जी मंदिर धर्म जागरण व सेवा समिति ने परिवर्तन चौक पर जल सेवा की शुरुआत की। मंदिर में नई गाड़ी का पूजन किया गया, जिससे भक्तों को कुएं से शीतल जल उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेवा तीन महीने तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 09:53 PM

श्री दुर्गा जी मंदिर धर्म जागरण व सेवा समिति, शास्त्री नगर की ओर से परिवर्तन चौक पर शुरू की गई जल सेवा (प्याऊ) में शीतल जल पहुंचाने के लिए सोमवार को मंदिर में नई गाड़ी का पूजन किया गया। मीडिया प्रमुख राजेन्द्र गोयल ने बताया कि जल सेवा में मंदिर के कुएं से पानी गाड़ी द्वारा दिन भर सप्लाई किया जाता है। पानी पहुंचाने के लिए यह नई गाड़ी भी भक्तों के सहयोग से आई है। मंदिर की ओर से जल सेवा तीन माह तक लगातार चलती रहेगी। यहां पर पानी के साथ लोगों को प्रसाद के रूप में गुड़, पेठा, बताशे आदि भी वितरित किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।