Tragic Funeral in Fatehpur Three Family Members Killed Community Mourns तेरहवीं में उमड़ी भीड़, सतर्क रहा प्रशासन, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTragic Funeral in Fatehpur Three Family Members Killed Community Mourns

तेरहवीं में उमड़ी भीड़, सतर्क रहा प्रशासन

Fatehpur News - तिहरा हत्याकांड....तेरहवीं में उमड़ी भीड़, सतर्क रहा प्रशासनतेरहवीं में उमड़ी भीड़, सतर्क रहा प्रशासनतेरहवीं में उमड़ी भीड़, सतर्क रहा प्रशासनतेरहवीं में उम

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 21 April 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
तेरहवीं में उमड़ी भीड़, सतर्क रहा प्रशासन

फतेहपुर। अखरी गांव में सोमवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की एक साथ हुए तेरहवीं कार्यक्रम को देख हर किसी की आंखें नम हो गई। पिता पुत्र और भाई की तस्वीरों में चढ़े फूल माला देख लोगों का कलेजा बाहर आ रहा है। घर में बुजुर्ग मां और विधवा बहू की वेदना सुन हर किसी को रोना आ गया। तेरहवीं में अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए अखरी में भारी भीड़ रही। बता दें कि बीते आठ अप्रैल को हथगाम थाना के अखरी गांव में किसान नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई अनूप सिंह की दिन दहाड़े गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। जिसमें अनूप की पत्नी मनीषा की तहरीर पर गांव के पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह, उनके दो बेटों सहित छह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने हत्याकांड के 48 घंटों के अंदर सभी छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

परिजनों की मांग पर जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी। सोमवार को तीनों मृतकों का परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। एहतियात के तौर पर तेरहवीं के दिन अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई। सीओ प्रभात तिवारी ने बताया कि तेरहवीं के दिन भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बढाई गई थी। गांव में माहौल शांतिपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।