Auto Accident in Palwal Injures Four Women and Driver ऑटो पलटने से चालक सहित चार महिला घायल, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAuto Accident in Palwal Injures Four Women and Driver

ऑटो पलटने से चालक सहित चार महिला घायल

पलवल में रायपुर गांव के निकट एक ऑटो पलटने से चालक और चार महिला सवारियां घायल हो गईं। यह हादसा तेज गति से आ रहे दूसरे ऑटो की टक्कर के कारण हुआ। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 21 April 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो पलटने से चालक सहित चार महिला घायल

पलवल। रायपुर गांव के निकट ऑटो पलटने से चालक सहित चार महिला सवारी घायल हो गई। दूसरे ऑटो के साइड मारने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार, हथीन निवासी कशिश ने दी शिकायत में कहा कि उसकी मां सुनीता, बहन अनिशा, दादी पेजयंती व एक अन्य महिला सवारी जनाचौली गांव निवासी राजेश घायल हो गई। ऑटो हथीन से सवारी लेकर पलवल के लिए चला था, पीडि़त (कशिश) ऑटो के पीछे-पीछे अपनी बाइक पर चल रहा था। ऑटो जैसे ही पलवल-हथीन मार्ग पर रायपुर गांव के निकट पहुंचा तभी एक ऑटो तेज गति से आया और एक साथ रायपुर गांव के मोड पर मोड़ दिया। जिससे उक्त ऑटो जिसमें उसके परिवार की महिला बैठी हुई थी, उनका संतुलन बिगड गया। जिससे ऑटो पलट कर बिजली के खंबे से जा टकराया। दुर्घटना में उसकी मां, बहन, दादी व एक अन्य महिला सहित ऑटो चालक भी घायल हो गया। जिनको निजी वाहनों का इंतजाम करके जिला नागरिक अस्पताल पलवल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी दादी पेजयंती की हालत नाजुक देखते हुए सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया, जबकि अन्य को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने आरोपी ऑटो के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।