जनता इंटर कालेज पिलुआ में वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी कमेटी
Etah News - डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती पर नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ एसडीएम भावना विमल और पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया। शोभायात्रा में डॉ. आंबेडकर के...

भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ.बीआर आंबेडकर जयंती पर नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ एसडीएम जलेसर भावना विमल एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने झंडी दिखा कर किया। शोभायात्रा मोहल्ला अकबरपुर हवेली से प्रारंभ होकर दरगाह रोड, माधव नगर, महाराणा प्रताप चौक, तहसील रोड, शेरगंज, बड़ा बाजार, नाला बाजार, मंडी जवाहरगंज, विकासखंड कॉलोनी होती हुई महावीरगंज स्थित इंदिरा पार्क पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में डॉ.बीआर आंबेडकर के अनुयायियों ने जगह-जगह पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की। जगह-जगह ठंडे पेय जल की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में भगवान बुद्ध, संविधान निर्माता डॉ.बीआर आंबेडकर की दर्जनो झांकियां में डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे। शोभायात्रा में कोतवाली प्रभारी डॉ.सुधीर राघव सहित अन्य समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शोभायात्रा में कांग्रेस नेता संजू रजा,अध्यक्ष सत्य प्रकाश एडवोकेट, पूर्व पालिका अध्यक्ष रामदास, ओमप्रकाश भारती, पूरन सिंह भारती, राजेश कुमार बौद्ध, प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज नारायण सिंह, जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव, बंटी यादव, जसवंत सिंह, भोला बाबू जाटव, महामंत्री विवेक भारती, पूर्व सभासद राकेश कुमारी, हरि सिंह पिपल, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार, संगठन मंत्री पुष्पेंद्र सिंह, प्रचार मंत्री दिनेश कुमार, सभासद ऋषि कुमार, नवनीत कुमार, चंद्रपाल सिंह, विजय कर्दम, कुलबीर सिंह सहित सैकड़ों आंबेडकर अनुयाई मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।