तीन जगहों पर लगा भीषण जाम
गर्मी में जाम लगने से लोग परेशान जाम के कारण दुकानदारी प्रभावित भागलपुर,

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। कोयला डिपो चौक, स्टेशन चौक और खलीफाबाग चौक के समीप सोमवार दोपहर आधे घंटे के लिए जाम लगा रहा। चिलचिलाती गर्मी में भीषण जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन चौक पर प्रतिदिन की तरह ही सुबह 11 बजे करीब आधे घंटे के लिए जाम लगा रहा। खलीफाबाग चौक पर 2 बजे और कोयला डिपो चौक पर शाम के पांच बजे के करीब आधे घंटे के लिए जाम लगा रहा। कोयला डिपो चौक पर बसों के घुमाने के कारण जाम लग रहा है। खलीफाबाग चौक पर सड़क किनारे पार्किंग के कारण जाम लग रहा है। जाम लगने के कारण दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। कई दुकानदारों ने बताया कि जाम की समस्या लोगों के परेशानी का कारण बनता जा रहा है। इस संदर्भ में ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जाम नहीं लगे। इसको लेकर प्रतिदिन चिह्नित चौक चौराहों पर सिपाहियों की तैनाती की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।