टीश्यू कल्चर लैब का प्रतिभागियों ने किया भ्रमण
भागलपुर में टीएमबीयू और लेट्स इंस्पायर बिहार ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को टीएनबी कॉलेज स्थित प्लांट टिश्यू कल्चर लैब का भ्रमण कराया। इस दौरान उन्हें विभिन्न पौधों की टिश्यू...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू और लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा संयुक्त रूप से उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रतिभागियों को टीएनबी कॉलेज स्थित प्लांट टिश्यू कल्चर लैब का भ्रमण कराया गया। लैब में प्रतिभागियों को बांस, केला, अनानास, स्ट्राबेरी, चाय पत्ती, आर्किड आदि पौधे के टिश्यू की उत्पत्ति से लेकर मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा शीशम पेड़ के रोग प्रतिरोधी क्षमता से युक्त बेहतर किस्म के पेड़ को विकसित करने की जानकारी दी गई। इंचार्ज डॉ. एके चौधरी ने बताया कि किस तरह से विज्ञान की मदद से उत्तम किस्म के बांस को विकसित किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।