अमरपुर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल
अमरपुर प्रखंड के चिरैया गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचित किया। पुलिस ने घायलों को अमरपुर रेफरल अस्पताल में...

अमरपुर (बांका )। अमरपुर प्रखंड के चिरैया गांव के समीप सोमवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान चिरैया गांव के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में धक्के के बाद तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।