Government Demolishes Illegal Houses in Surari Imam Nagar Panchayat सरकारी जमीन पर बने 13 घर तोड़े, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsGovernment Demolishes Illegal Houses in Surari Imam Nagar Panchayat

सरकारी जमीन पर बने 13 घर तोड़े

रामगढ़ चौक के सुरारी इमामनगर पंचायत के बरहारा गांव में सरकारी रास्ते की जमीन पर बने कच्चे-पक्के घरों को तोड़ा गया। अंचलाधिकारी निशांत कुमार के नेतृत्व में प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर 82 डिसमिल भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 23 April 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी जमीन पर बने 13 घर तोड़े

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुरारी इमामनगर पंचायत के बरहारा गांव स्थित वार्ड नंबर 11 में सरकारी रास्ते की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए कच्चे-पक्के घरों को मंगलवार को तोड़ा गया। अंचलाधिकारी निशांत कुमार के नेतृत्व में हलसी थाने और जिला प्रशासन की टीम ने बरहावां गांव में कुल 82 डिसमिल पर बने घरों को न्यायालय के आदेश पर गिरा दिया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि गांव के ही लोगों ने कब्जा कर घर बनाने वालों के विरूद्ध कोर्ट में अतक्रिमण मुक्त कराए जाने को लेकर केस किया था। प्रशासन ने कुल 13 लोगों के घरों को ध्वस्त कर दिया। अंचल अधिकारी ने कहा कि अतक्रिमण पर बुलडोजर चलाने से पहले सभी अतक्रिमणकारियों को अतक्रिमण हटाने के लिए नोटिस थमाया गया था। लेकिन नोटिस जारी होने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। अंतत: कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के क्रम में मंगलवार को मजबूर होकर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध नर्मिाण को हटाया गया। हालांकि अतक्रिमण हटाने के दौरान किसी प्रकार के विरोध की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।