पति की मौत से आहत महिला ने नाले के कूदकर किया खुदकुशी का प्रयास
Lakhimpur-khiri News - ईसानगर थाना क्षेत्र के जेठरा गांव में गुड़िया नाम की महिला ने पति की मौत के बाद आत्महत्या का प्रयास किया। ग्रामीणों की तत्परता से उसकी जान बचाई गई। गुड़िया मानसिक तनाव में थी और उसके पास एक तीन साल की...

खमरिया। मंगलवार को ईसानगर थाना क्षेत्र के जेठरा गांव में पति की मौत के गम में डूबी एक महिला ने अपनी ज़िंदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया। लेकिन वक्त रहते ग्रामीणों की जागरूकता और इंसानियत ने उसकी जान बचा ली। ईसानगर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी दुर्गेश की पत्नी गुड़िया उम्र लगभग 30 वर्ष अपने जीवन साथी के अचानक हुए निधन के बाद से गहरे सदमे में थी। गुड़िया मौजूदा समय में अपने मायके शंकरपुर में रह रही थी। जो पति के गुजरने के बाद वह मानसिक तौर पर बेहद टूट चुकी थी। इसी पीड़ा में उसने मंगलवार को गांव के पास जेठरा नाले में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों की नजर महिला पर पड़ गई। बिना वक्त गंवाए ग्रामीणों ने तुरंत उसे नाले से बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली। ग्रामीणों ने महिला को मंदिर में बिठाकर उसे सांत्वना दी और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ईसानगर थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला को परिजनों के हवाले किया। महिला के पिता उदय भार्गव जो शंकरपुर ग्राम पंचायत के ठकुरन पुरवा के निवासी हैं। वे भी सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का संसार कुछ ही दिनों पहले उजड़ गया। जब उसके पति दुर्गेश का असमय निधन हो गया। महिला की एक तीन साल की मासूम बच्ची भी है जो अब मां के साये के सहारे ही जिंदगी की राह पर आगे बढ़ रही है। पिता के मुताबिक पति की मौत के बाद गुड़िया काफी समय से अवसाद में थी। पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी ने उसे इस हद तक तोड़ दिया कि उसने अपनी जान देने का प्रयास कर डाला। ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र गंगवार ने बताया कि महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही उसके मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आगे काउंसलिंग और हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।