संदिग्ध हालात में ई रिक्शा चालक की मौत, नाले में मिला शव
Lakhimpur-khiri News - मंगलवार सुबह छाउछ इंडस्ट्रियल एरिया में एक निर्माणाधीन नाले में ई रिक्शा चालक जगदीश का लहूलुहान शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जगदीश रात में सवारी लेकर रेलवे और बस...

मंगलवार की सुबह कोतवाली सदर क्षेत्र के छाउछ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निर्माणाधीन नाले में एक ई रिक्शा चालक का शव संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खीरी क्षेत्र के गांव बड़ी पनगी निवासी झब्बू के 45 वर्षीय बेटे जगदीश का शव कोतवाली सदर क्षेत्र के छाउछ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निर्माणाधीन नाले में लहूलुहान हालात में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि जगदीश रात में ई रिक्शा चलाते थे। ऐसे में वह रेलवे स्टेश, बस स्टेशन से सवारियों का लेकर गन्तव्य तक पहुंचाने का काम करते थे। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक की एक साल पहले शादी हुई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।