Bihar Revenue Minister Reviews Performance of 534 Circle Offices Lakshmipur Tops Ranking जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल कार्यालयों की रैंकिंग में बना टॉपर।, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBihar Revenue Minister Reviews Performance of 534 Circle Offices Lakshmipur Tops Ranking

जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल कार्यालयों की रैंकिंग में बना टॉपर।

बिहार सरकार के राजस्व मंत्री संजय सरावगी के निर्देश पर सभी 534 अंचल कार्यालयों की समीक्षा की गई। जमुई जिले के लक्ष्मीपुर अंचल कार्यालय ने 91.61 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। जिला कलेक्टर अभिलाषा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 23 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
 जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल कार्यालयों की रैंकिंग में बना टॉपर।

जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी के निर्देश पर विभाग ने अंचल कार्यालयों से लेकर जिलों तक किये जा रहे राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में विभाग द्वारा राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी मार्च माह की रैंकिंग जारी की गई है। श्री सरावगी ने बताया कि आम जनता को भूमि सर्वे सहित अन्य प्रकार के राजस्व कार्यों में किसी तरह की परेशानी ना हो , इसके लिये मुख्यालय स्तर से अंचल कार्यालयों की समीक्षा की जा रही है। अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी होने और उनके कार्यों की लगातार समीक्षा से कार्यप्रणाली में काफी सुधार हुआ है। अंचल कार्यालय के अंक

रैंकिंग में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर अंचल कार्यालय को पहला स्थान मिला है। टॉपर लक्ष्मीपुर को 100 में 91.61 अंक मिले हैं तो दूसरे नंबर पर रहे औरंगाबाद जिले के हसपुरा को 91.39 अंक और तीसरे नंबर पर रहे बांका जिला के बाराहाट को 90.07 अंक मिले हैं।

उधर राजस्व रैंकिंग में लक्ष्मीपुर अंचल के शिखर पर विराजमान होने का सारा श्रेय निष्ठावान और कर्तव्यनिष्ठ जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा को जाता है। उन्होंने सतत् समीक्षा कर अंचलाधिकारियों का क्षमतावर्धन किया , जिसका परिणाम है कि फरवरी माह में 66 वें स्थान पर टिका रहने वाला अंचल लक्ष्मीपुर मार्च माह में शिखर पर विराजमान हो गया। अभिलाषा शर्मा ने बरहट , सिकंदरा , चकाई , जमुई सदर और सोनो अंचल के सीओ को भी ऊर्जान्वित करते हुए कहा कि आप सभी निष्ठा के साथ देय दायित्वों का निर्वहन कर अपने- अपने अंचल को बेहतर रैंकिंग दिलाएं। उन्होंने सीओ को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया।

बता दें कि रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक दिये जाते हैं। परिमार्जन प्लस पर 25 अंक , अभियान बसेरा पर 15 अंक , आधार सीडिंग पर 02.05 अंक , ऑनलाइन एलपीसी पर 02.05 अंक , ई-मापी पर 15 अंक , अतिक्रमण निपटारे पर पांच अंक , जमाबंदी पर पांच अंक और सरकारी जमीन की एंट्री और वेरिफिकेशन पर 10 अंक दिये जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।