Central Bank of India CSP Robbery in Mohiuddin Nagar Police Form SIT to Investigate सीएसपी लूट में केस दर्ज जांच को बनी एसआईटी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCentral Bank of India CSP Robbery in Mohiuddin Nagar Police Form SIT to Investigate

सीएसपी लूट में केस दर्ज जांच को बनी एसआईटी

मोहिउद्दीननगर में सोमवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में लूट हुई। मंगलवार को संचालक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें नकाबपोश 6 अज्ञात लुटेरों का नाम लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 23 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
सीएसपी लूट में केस दर्ज जांच को बनी एसआईटी

मोहिउद्दीननगर । मोहिउद्दीननगर मे सोमवार को हुई सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी लूट मामले में मंगलवार को संचालक ने थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमे हथियार से लैश नकाबपोश 6 अज्ञात लुटेरों को आरोपित किया है। इधर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सीएसपी लूट मामले का उदभेदन को लेकर एसआईटी की टीम गठित की है जिसमे डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, एसआई प्रियंका कुमारी, एसआई गुड्डू कुमार, एसआई राम कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है। पुलिस लुटेरों की सुराग व पहचान के लिए कई जगहों के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। लुटेरों के अलावे स्थानीय लाइनर की भूमिका होने की आशंका को लेकर उसे चिन्हित व उसकी तलाश मे भी जूट गई है। थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि लूट को लेकर पुलिस अंतरिम बिन्दुओ पर कार्य कर रही है। जल्द ही लाइनर और लुटेरों की पहचान व उसकी गिरफ्तारी होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।