मारपीट मामले में दो दर्जन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
सत्तर पंचायत के सहरबा गांव में जमीन विवाद को लेकर तीन दिन पहले हुई हिंसक झड़प के बाद लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि मामले की छानबीन...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सत्तर पंचायत के सहरबा गांव में जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट एवं गोलीबारी की घटना के तीन दिन बाद दोनों पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में लगभग दो दर्जन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात बिहरा थानाध्यक्ष ने बताई। मालूम हो कि तीन दिन पूर्व सहरबा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुये थे। दहशत फैलाने के लिये कई चक्र हवाई फायरिंग भी की गई थी। दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोलीबारी का आरोप लगा रहे थे। मारपीट की घटना में जख्मी सभी लोगों का सहरसा अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।