नरई में आग लगाने से किसान का साढ़े चार बीघा गेहूं जला
Pilibhit News - खेत में पड़ोसी किसान द्वारा गेहूं की नरई जलाते समय दूसरे किसान के खेत में आग लग गई। इससे लगभग 4.5 बीघा गेहूं की फसल जल गई। पीड़ित गया प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच चल रही है।

खेत में पड़ोसी किसान द्वारा गेहूं की नरई जलाते समय पड़ोसी किसान के गेहूं के खेत में आग लग गई।जिससे किसान के खेत में खड़ी साढ़े चार बीघा गेहूं की फसल जल गई। पीड़ित ने पुलिस को नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव नवादा निवासी गया प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को तहसील थी जिसमें कहा गया कि उनके खेत के पड़ोस में दीनदयाल और नाथूलाल का खेत है। उसको दोनों लोगों ने 21 अप्रैल को रात तीन बजे अपने खेती में नरई में आग लगा दी। जिससे उसके खेत में खड़ा सादे चार बीघा गेहूं जल गया। पीड़ित ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।