Neighbor s Wheat Field Set Ablaze Farmer Seeks Police Action नरई में आग लगाने से किसान का साढ़े चार बीघा गेहूं जला, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNeighbor s Wheat Field Set Ablaze Farmer Seeks Police Action

नरई में आग लगाने से किसान का साढ़े चार बीघा गेहूं जला

Pilibhit News - खेत में पड़ोसी किसान द्वारा गेहूं की नरई जलाते समय दूसरे किसान के खेत में आग लग गई। इससे लगभग 4.5 बीघा गेहूं की फसल जल गई। पीड़ित गया प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच चल रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
नरई में आग लगाने से किसान का साढ़े चार बीघा गेहूं जला

खेत में पड़ोसी किसान द्वारा गेहूं की नरई जलाते समय पड़ोसी किसान के गेहूं के खेत में आग लग गई।जिससे किसान के खेत में खड़ी साढ़े चार बीघा गेहूं की फसल जल गई। पीड़ित ने पुलिस को नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव नवादा निवासी गया प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को तहसील थी जिसमें कहा गया कि उनके खेत के पड़ोस में दीनदयाल और नाथूलाल का खेत है। उसको दोनों लोगों ने 21 अप्रैल को रात तीन बजे अपने खेती में नरई में आग लगा दी। जिससे उसके खेत में खड़ा सादे चार बीघा गेहूं जल गया। पीड़ित ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।