Government to Construct 23 New Anganwadi Centers for Child and Maternal Nutrition in Sambhal 23 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा निर्माण, मिलेगा बेहतर वातावरण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGovernment to Construct 23 New Anganwadi Centers for Child and Maternal Nutrition in Sambhal

23 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा निर्माण, मिलेगा बेहतर वातावरण

Sambhal News - सरकार विकासखंड संभल क्षेत्र के गांवों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए 23 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करेगी। इससे बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषण मिलेगा। नए केंद्रों से सुरक्षित वातावरण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 23 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
23 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा निर्माण, मिलेगा बेहतर वातावरण

विकासखंड संभल क्षेत्र के ग्रामों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधाएं और पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 23 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इससे उन गांवों में रहने वाले बच्चों को बड़ा लाभ मिलेगा, जहां अब तक आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में संचालित हो रहे थे और बच्चों को बैठने व सीखने में असुविधा होती थी। इस योजना के तहत चमरूआ, हाफिजपुर, ज्ञानपुर सीसोना, इसापुर मुंड, महमूदपुर कुंज, अबूनगर, शाहपुर चमारन, चंदावली, खबरी भोला, बहुद्दीनपुर, सदिरनपुर, मिर्जापुर ककरोआ, ततारपुर रोड, भवाज, बेटला, वारीपुर भमरौआ, ततारपुर संदल, पिपली, रह्मापुर, मोहम्मदपुर भंडा, नवाडा, भदरौला व सलखना गांवों में नए केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में एपीओ कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों की सहायता से निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और इन केंद्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को पोषक आहार, स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। इन नए आंगनबाड़ी केंद्रों के बनने से गांव के नोनीहालों को न केवल सुरक्षित और अनुकूल वातावरण मिलेगा, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।