Favorable Weather for Farmers in Kushinagar Wheat Harvesting and Field Preparation Recommended लगातार बढेगा तापमान, गर्मी से परेशान होंगे लोग, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFavorable Weather for Farmers in Kushinagar Wheat Harvesting and Field Preparation Recommended

लगातार बढेगा तापमान, गर्मी से परेशान होंगे लोग

Kushinagar News - कुशीनगर में पिछले सप्ताह खराब मौसम के बाद अब मौसम में सुधार हुआ है, जिससे किसानों को राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को गेहूं की कटाई और खेतों की जुताई करने की सलाह दी है। तापमान बढ़ने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 23 April 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
लगातार बढेगा तापमान, गर्मी से परेशान होंगे लोग

कुशीनगर। निज संवाददाता पिछले सप्ताह लगातार हो रहे मौसम खराब के बाद अब किसानों पर ईश्वर मेहरबान हुये हैं। मौसम के साथ देने से किसान जमकर खेती व किसानी कर सकेंगे। मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को गेहूं की कटाई कर सुखाने के साथ खेतों की जुताई करने की सलाह दी है। इधर लगातार तापमान बढने से लोगों की परेशानियां बढ गई हैं।

पिछले 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक जिले में लगातार मौसम खराब हुआ था। इससे किसानों के होश उड़ गया थे। किसान खेतों में पक कर तैयार गेहूं की फसल को चिंतित व परेशान थे। पिछले 20 अप्रैल से मौसम ने करवट बदली है। जिले में लगातार पारा बढ रहा है। इससे लोगों को चिलचिलाती धूप के कारण हालत खराब होने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक राय व मौसम वैज्ञानिक डॉ. स्रुति वी सिंह ने भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान को जारी किया है। इसके अनुसार जिले में अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। सुबह और शाम के समय सापेक्ष आर्द्रता क्रमशः 44 से 72 प्रतिशत और 29 से 38 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि के दौरान 03 से 16 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि के दौरान मुख्य रूप से शुष्क मौसम और साफ़ आसमान रहने की उम्मीद है। पूर्वानुमानित अवधि में मौसम के शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए किसान गेहूं, अरहर एवं मक्का फसल की कटनी एवं दौनी के कार्य को प्राथमिकता दें। गेहूं एवं मक्का के दानों को अच्छी तरह धूप में सूखाने के बाद भंडारण करें। रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई कर खेत को खुला छोड़ दें, ताकि सूर्य की तेज धूप मिट्टी में छिपे किड़ों के अण्डे, प्युपा एवं घास के बीजों को नष्ट कर दें। प्रचंड गर्मी एवं लू की स्थिति को देखते हुए दुधारू पशुओं के रख रखाव तथा खान पान पर विशेष ध्यान दें। पशुओं को स्वस्थ पानी पिलायें एवं छायादार स्थान पर रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।