दो केन्द्रीय मंत्री 26 अप्रैल को करेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन
Kushinagar News - कुशीनगर में 26 अप्रैल को पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन होगा। यह समारोह विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और केंद्रीय मंत्री डॉ चंद्रशेखर पेमासनी द्वारा किया जाएगा। यह केंद्र कुशीनगर और...

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ 26 अप्रैल को होगा। इस केंद्र का उद्घाटन सुबह साढ़े दस बजे भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और केन्द्रीय ग्रामीण विकास व संचार राज्य मंत्री डॉ चंद्रशेखर पेमासनी संयुक्त रूप से करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बुद्धा पार्क में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
जिले व आस पास से बड़ी संख्या में विदेश जाने वालों कामगारों की सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह काफी समय से प्रयासरत थे। उन्होंने जिले में पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित करने के लिए संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदेश मंत्रालय से पहल की और लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने बीते महीने स्वयं इसका स्थलीय निरीक्षण कर अप्रैल माह में कार्यालय की शुरुआत की घोषणा भी की थी। अब इसके उद्घाटन की तिथि फाइनल हो गयी है। यह मंडल में गोरखपुर के बाद का दूसरा केंद्र होगा। देश का यह 450 वां पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र होगा। उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, डु़मरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल और कुशीनगर सांसद विजय दुबे बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।
पासपोर्ट सेवा केंद्र का लाभ कुशीनगर जनपद के साथ-साथ बिहार के नागरिकों को भी सीधा प्राप्त होगा। यह कार्यालय रविंद्र नगर धूस स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के बगल में स्थापित किया जा रहा है। जब तक पोस्ट ऑफिस की नया भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक यह केंद्र यहीं से संचालित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।