up top news today 23 april pahalgam terror attack kanpur subham us vice president james david vance agra visit weather UP Top News Today: परिवार संग आगरा पहुंचे अमरीकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस, ताज का किया दीदार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 23 april pahalgam terror attack kanpur subham us vice president james david vance agra visit weather

UP Top News Today: परिवार संग आगरा पहुंचे अमरीकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस, ताज का किया दीदार

  • अमरीकी उप राष्‍ट्रपति जेडी वेंस बुधवार को अपने परिवार संग आगरा पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्‍वागत किया। उप राष्‍ट्रपति ने परिवार के संग ताज का दीदार किया। उनके आगमन के मद्देनज़र आगरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्‍पे-चप्‍पे पर निगरानी रखी जा रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: परिवार संग आगरा पहुंचे अमरीकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस, ताज का किया दीदार

UP Top News Today 23 April 2025: अमरीकी उप राष्‍ट्रपति जेडी वेंस आगरा पहुंचे हैं। उन्‍होंने परिवार के साथ ताज का दीदार किया। इसके पहले एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने परिवार संग पहुंचे उप राष्‍ट्रपति का स्‍वागत किया। अमरीकी उप राष्‍ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र आगरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

उधर, पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्‍या को लेकर पूरे देश और दुनिया से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उत्‍तर प्रदेश भी गम और गुस्‍से में है। इस हमले में कानपुर के शुभम भी मारे गए हैं। 12 फरवरी को ही उनकी शादी हुई थी। शुभम अपनी पत्‍नी एशन्‍या और दोनों के परिवारों के साथ कश्‍मीर घूमने गए थे। हमले के बाद आतंकियों ने एशन्‍या से कहा कि आपको जिंदा छोड़ रहे हैं जाकर अपनी सरकार से बताया कि क्‍या हुआ था। एशन्‍या ने परिजनों से बातचीत में बताया कि शुभम के हाथ का कलावा देखकर आतंकियों ने उनका नाम पूछा और शुभम सुनते ही उनकी कनपटी में गोली मार दी। शुभम को घुटनों पर बैठा कर गोली मारी गई।

पढ़ें यूपी की टॉप खबरें

बंद करो कश्मीर जाना; टूरिज्म बॉयकॉट की अपील कर राजा भैया बोले-जिहाद में हमारा…

जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को 28 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इसमें दो विदेशी, दो स्थानीय लोग और अन्य पर्यटक हैं। इस हमले के बाद देश और दुनिया भर में आतंकियों के खिलाफ गुस्‍सा देखा जा रहा है। हमले में कानपुर के युवा कारोबारी शुभम की जान गई है।

यूपी में कई जिलों के एसपी बदले, अविनाश पीलीभीत से हटे, प्रबल को महोबा की कमान

योगी आदित्‍यनाथ सरकार लगातार एक्‍शन मोड में है। सरकार ने सोमवार की रात जहां बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए थे। इसमें कई जिलों के डीएम भी बदले थे। वहीं मंगलवार को कई जिलों के एसपी बदल गए हैं। पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय को सेनानायक, 1 वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है।

जिंदा छोड़ रहे..सरकार को बताना क्या हुआ, पहलगाम हमले के बाद एशान्या से बोले आतंकी

पहलगाम में पर्यटकों को नाम पूछ कर ही गोली नहीं मारी गई बल्कि महिलाओं को जिंदा छोड़ने के पीछे की घृणित मानसिकता भी जाहिर की गई। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि भाभी एशान्या ने बिलख-बिलख कर वहां का घटनाक्रम बताया। एशान्या ने सौरभ को बताया कि आतंकी कह रहे थे कि कलमा पढ़ो तो गोली नहीं मारेंगे।

पहलगाम में मारे गए शुभम की ससुराल में मातम, किराएदार बोले- वो लाखों में एक था

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के युवा कारोबारी शुभम की ससुराल में मातम पसरा है। शुभम-एशन्‍या के परिवार के साथ उनकी सास-ससुर और साली भी कश्‍मीर घूमने गए थे। कानपुर के यशोदानगर स्थित शुभम की ससुराल में जब मंगलवार रात 'हिन्‍दुस्‍तान' की टीम पहुंची और शुभम की मौत की जानकारी दी तो किराएदारों के होश उड़ गए।

पहलगाम हमला: कलावा देखा, नाम पूछा..शुभम सुनते ही कत्ल; पत्‍नी ने सुनाई आपबीती

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या ने परिजनों को जो कुछ बताया, वह दिल दहलाने वाला है। मानवता को शर्मसार भी करता है। एशान्या ने बिलखते हुए परिवार को बताया है कि अचानक आए आतंकियों ने नाम पूछा। शुभम ने अपना नाम बताया, तब तक उन्होंने शुभम के हाथ में कलावा देखा और गोली मार दी।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।