कांट नगर पंचायत की अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को गोली मारी
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में कांट नगर पंचायत की अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे शकील उर्फ नन्हे ने अपनी पत्नी निहार उर्फ रीना को गोली मार दी। नन्हे का आरोप है कि रीना का चाल चलन ठीक नहीं था और वह तलाक की मांग कर रही...
शाहजहांपुर, संवाददाता। कांट नगर पंचायत की अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे शकील उर्फ नन्हे ने बुधवार सुबह अपनी नर्सरी में पत्नी को बुलाकर गोली मार दी। गोली मारने के बाद शकील सीधे थाने पहुंचा और घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस नर्सरी पहुंची और घायल पत्नी को उठाकर सीएचसी ले गई, वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कांट में केले वाली चौपाल निवासी शकील उर्फ नन्हे ने पत्नी को गोली मारने के बाद थाने में पुलिस को जो बताया वह सनसनीखेज था। पुलिस को नन्हे ने बताया कि 4 साल पहले शाहजहांपुर की रहने वाली निहार उर्फ रीना उम्र 28 वर्ष से उसने कोर्ट मैरिज की थी। उसके 2 साल का एक बेटा है। नन्हे ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था। वह एक बॉयफ्रेंड के टच में थी। नन्हे की गैर मौजूदगी में बॉयफ्रेंड घर भी रीना से मिलने आता था। निहार उर्फ रीना को जब नन्हें मना करता था तो वह झगड़े पर उतारू रहती थी, अभी कुछ दिन पहले से रीना ने अपने पति नन्हे पर तलाक का दबाव बढ़ा दिया और वह अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी। रीना अपने साथ बेटे को भी नहीं ले जाना चाहती थी। वह उसे छोड़ देना चाहती थी। नन्हे ने बताया कि जब समझा समझा कर हार गया तब उसने अपनी पत्नी को गोली मारने का फैसला लिया।
कांट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पत्नी को गोली मारने के आरोपी नन्हे को कस्टडी में ले लिया गया है। पहली कोशिश तो है कि उसकी पत्नी की जान बच जाए, बाकी आगे तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया गोली पेट और हाथ में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।