Neeraj Udhwani, who lost his life in the Pahalgam accident, is from this state, not from Uttarakhand पहलगाम हादसा में जान गंवाने वाले नीरज उधवानी उत्तराखंड के नहीं, किस राज्य से है संबंध?, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Neeraj Udhwani, who lost his life in the Pahalgam accident, is from this state, not from Uttarakhand

पहलगाम हादसा में जान गंवाने वाले नीरज उधवानी उत्तराखंड के नहीं, किस राज्य से है संबंध?

  • लिस्ट में नीरज को उत्तराखंड का निवासी बताया गया है, लेकिन बाद में उत्तराखंड सरकार द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि मृतक उत्तराखंड के निवासी नहीं है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 23 April 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हादसा में जान गंवाने वाले नीरज उधवानी उत्तराखंड के नहीं, किस राज्य से है संबंध?

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। मृतकों की सूची में एक नाम नीरज उधवानी का भी है। लिस्ट में नीरज को उत्तराखंड का निवासी बताया गया है, लेकिन बाद में उत्तराखंड सरकार द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि मृतक उत्तराखंड के निवासी नहीं है। सरकार की तरफ से कहा गया कि उनका नाम भूलवश अंकित हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज जयपुर के मालवीय नगर के मॉडल टाउन के निवासी हैं। वह दुबई में रहकर जॉब करते हैं। बीते दिनों अपने दोस्त की शादी समारोह में भाग लेने अपनी पत्नी के साथ शिमला गए थे। इसके बाद चंडीगढ़ होते हुए श्रीनगर घूमने गए थे। नीरज उधवानी के शव को आज रात जयपुर पहुंचाया जाएगा।

इधर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में आयोजित मीटिंग में पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिश कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्डवासियों की ओर से मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूं। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।